ऐसे लगवाए ATM मशीन

अगर आप भी लगवाना चाहते है अपनी जगह पर एटीएम ओर आपके पास 50 से 80 स्कवायर फ़ीट जगह खाली पड़ी है तो आप उस जगह पर एटीएम मशीन लगवा कर के एक अच्छी खासी कमाई कर सकते है। तो आज हम इस बारे में बात करेंगे 

एटीएम मशीन कैसे लगवाए?
• एक एटीएम मशीन लगवाने के लिए क्या क्या requirment होती है?
• कौन कौन सी कंपनियां इंडिया में एटीएम मशीन लगवाती है?
सबसे पहले हम बात करते है कि एक एटीएम मशीन लगवाने के लिए क्या क्या requirment होती है यानी  की क्या क्या होना होना चाहिए आपके पास जिससे की आप एक एटीएम मशीन लगवाने के लिए apply कर सके।
एटीएम मशीन लगवाने के लिए सबसे पहली requirment यह होती है कि
• पहली requirment यह है कि आपके पास कम से कम 50 से 80 स्कवायर फ़ीट जगह होनी चाहिए।
• दूसरी requirment यह  है कि आपकी जगह जहा पर आप एटीएम लगवा रहे है यह ग्राउंड फ्लोर पर ओर Good Visibility वाली यानी कि अच्छी दृश्यता वाली होनी चाहिए।
• तीसरी requirment यह है कि आपकी जगह पर 24 hr बिजली होनी चाहिए यानी कि 24 घण्टे बिजली की सप्लाई होनी चाहिए।
• चौथी requirment यह है कि आपकी जगह पर यदि एटीएम लगवा दिया जाए तो वह पर 100 ट्रांसक्शन प्रति दिन की होनी चाहिए।
• पांचवी requirment यह है कि एटीएम मशीन लगने की जो जगज है उसके ऊपर की छत कंक्रीट की होनी चाहिए। यानी कि पक्की छत होनी चाहिए।
• छट्ठी requirment यह है कि आपकी जो जगह है उसके 100 मीटर के दायरे मे उसी कंपनी का ओर एटीएम नही होना चाहिए।
• ओर सातवी requirment यह है कि पब्लिक के लिए साफ सुथरा माहौल होना चाहिए।
अगर यह सभी requirments अगर आपके पास है तो आप भी एक एटीएम मशीन लगवा सकते है।
एटीएम मशीन लगवाने से इनकम कैसे प्राप्त करे?
एटीएम मशीन लगवाने से दो तरह की इनकम हो सकती है
पहली तो यह है की कंपनी आपकी जगह को किराये(Rent) पर लेटी है और उसका आपको प्रति महीने किराया देती है।
दूसरा तरीका यह है कि कंपनी अपना एटीएम लगा देती है और उसका आपको प्रति महीने किराया ना देकर उस एटीएम से जितने भी ट्रांजेक्शन होते है उन पर आपको कुछ कमीशन दे देती है। चलिए अब बात करते है कि
इंडिया में कौन कौन सी कंपनियां एटीएम मशीन लगवाती है।
इंडिया में तीन कंपनियां है जो कि एटीएम मशीन लगाती है।
सबसे पहली कंपकनी है:-
1. मुथूट ATM :
मुथूट एटीएम के व्‍हाइट लेवल एटीएम आप लगवा सकते हैं। इसमें वीजा, रुपये और मास्‍टर कार्ड तीनों तरह के एटीएम कार्ड इस्‍तेमाल किया जा सकते है। यह कंपनी आपको प्रति महीने किराया देती है।
http://www.muthootatm.com

2. टाटा इंडिकैश ATM:

यह कंपनी आपको प्रति ट्रांजेक्शन पर कमीशन देती है।
http://www.indicash.co.in

3. इंडिया वन ATM

यह कंपनी एटीएम लगवाने पर प्रति महीने किराया देती है।

http://india1atm.in

No comments:

Post a Comment